5 तरीको से हटा सकते है फोन की स्क्रीन से स्क्रैच
1 मैजिक इरेज़र
वैसे तो स्क्रीन पर से स्क्रैच हटाने के और भी कई उपाए हैं लेकिन इनमें सबसे बेस्ट उपाए है मैज़िक इरेजर। मैजिक इरेजर का उपयोग मुख्य रूप से गंदगी को साफ करने के लिए किया जाता है परंतु स्क्रीन पर दिख रहे छोटे मोटे खरोंच को साफ करने में भी यह अहम भूमिका निभाएगा। हालांकि याद रहे कि इसका उपयोग आपको काफी सावधानी से करना होगा।
2 कार वॉक्स
आपने अपने कार और बाइक को चमकाने के लिए वॉक्स पॉलिस का उपयोग जरूर किया होगा। यह पॉलिस भी भी स्क्रीन से स्क्रैच हाटाने के लिए काफी उपयोगी है। या यूं कहें कि सबसे कारगर इसी को मान सकते हैं। थोड़ा सा पॉलिस स्क्रीन पर लगाकर उसे कॉटन द्वारा काने-काने तक घिसना है और फिर थोड़ी देर छोड़कर जब वह सूख जाए तो एक साफ कॉटन से उसे क्लिन कर लेना है। इसका बाद आपके फोन की स्क्रीन चमक उठेगी और वहां से काफी खरोंच गायब हो जाएगी।
3 टूथपेस्ट
आपने कभी सोचा है कि जो टूथपेस्ट रोज सुबह आपकी दांतों को चमकाता है। वही आपके फोन को साफ करने में भी आपकी मदद करेगा। जीं हां पूरी तरह तो नहीं लेकिन थोड़ी खरोंच तो टूथपेस्ट से भी हटाई जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक कॉटन में थोड़ा सा टूथपेस्ट लेना है और फिर से पूरी स्क्रीन पर अच्छे से लगा देना है। याद रहे कि स्पीकर को इससे दूर रखने की कोशिश करें। थोड़ी देर बाद आप पूरी स्क्रीन को कॉटन से साफ कर लें। इसके बाद थोड़ी स्क्रैचेज गायब हो जाएंगी। इसमें जेल वाले टूथपेस्ट का उपयोग न करें बल्कि सफेद टूथपेस्ट से यह नुस्खा अपनाएं। अगर आपने स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा रखा है तो यह उपाय बहुत ज्यादा कारगर होगा।
4 बेकिंग सोडा

5 पेंसिल इरेज़र
बच्चे जिस इरेजर से पेंसिल राइटिंग को मिटाते हैं वह इरेज़र भी आपके फोन की स्क्रीन से स्क्रैच मिटाने के काम आएगा। स्क्रैच हटाने के लिए उसे धीरे—धीरे हल्के हाथों से स्क्रीन पर घिसना है। थोड़ी देर में ही स्क्रीन से छोटे—मोटे खरोंच गायब हो जाएंगे। हां याद रहे कि अच्छे क्वालिटी के कि अच्छी क्वालिटी के सॉफ्ट इरेज़र का उपयोग करना है। इसके लिए सबसे बेस्ट पेंसिल में लगे इरेज़र होते हैं।
ये काम कभी न करें!
कई जगह पर आपको यह भी सिखाया जाता है कि स्क्रीन से खरोंच हटाने के लिए उसमें वेजिटेबल ऑयल, वैसलीन जेली, बेबी पाउडर या फिर केले का छिलका लगा दें। तेल और जेली से कुछ देर तक तो स्क्रीन चमकता दिखाई देता है परंतु ये स्क्रीन को और ज्यादा खराब कर देते हैं। वहीं केले के छिलके से फोन या इसके स्लॉट्स खराब हो सकते हैं।
No comments: